Principal Message

बुंदेलखंड की वीर प्रसूता  धरा पर महोबा जनपद  के चरखारी नगर में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी महोबा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सन 1978 में स्थापित किया गया | मेरा यह प्रयास रहा है कि महाविद्यालय परिसर एवं छात्र छात्राओं के सहयोग से उच्च शैक्षिक  मानदंड स्थापित किया जाए , जिससे महाविद्यालय अपनी उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में अलग पहचान कायम रख सके | महा विद्यालय में शिक्षकों के अभिव्यक्ति विकास एवं ज्ञान संवर्धन हेतु महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ( IQAC )के द्वारा व्याख्यानमाला समय-समय पर आयोजित की जाती है| महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बैंगलोर द्वारा मूल्यांकन की ओर अग्रसर है इसे महाविद्यालय की गुणवत्ता में वृद्धि होगी तथा इसकी विशिष्ट पहचान बनेगी| इस कार्य हेतु महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों, पुरातन विद्यार्थियों, स्थानीय अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं का सहयोग अपेक्षित है | संप्रति सुसज्जित महाविद्यालय भवन, प्रयोगशाला, कंप्यूटर  छात्रावास ,क्रीड़ा  परिसर ,पुस्तकालय, वाचनालय तथा साइकिल स्टैंड इत्यादि सुविधाओं से परिपूर्ण है |महाविद्यालय के विद्वान शिक्षकों द्वारा विभिन्न संस्थाओं से संबंधित विषयों का पठन-पाठन सुचारू रूप से किया जा रहा है, जिससे प्रतिवर्ष उत्तम कोटि का परीक्षाफल रहता है |महाविद्यालय में शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के लिए एनएसएस ,रोवर रेंजर तथा विभिन्न प्रकार के खेलों की व्यवस्था है| महाविद्यालय में प्रतिवर्ष स्वाधीनता दिवस गांधी जयंती गणतंत्र दिवस इत्यादि राष्ट्रीय पर्व तथा विभिन्न महापुरुषों की जयंती पर वैचारिक संगोष्ठी को मनाने की परंपरा है |  युवा सप्ताह ,राष्ट्रीय एकता सप्ताह , शिक्षक दिवस  उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस, महिला दिवस, हिंदी दिवस इत्यादि दिवस के अवसर पर व्याख्यानमाला तथा युवा शक्ति की सृजनात्मक प्रतिभा के विकास हेतु प्रतिवर्ष युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें निबंध ,वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, रंगोली, गजल, भजन, लोकगीत ,लघु नाटिका, लोकनृत्य ,पोस्टर तथा योगासन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्मिलित हैं

Professor Aanand  Goswami